अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 मई :
दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा आज के दिन 6 साल पहले स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा रही। प्रत्येक माह बीते 6 वर्षों से दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को महीने भर का राशन घर द्वार पर मुहैया करवाने का काम कर रहा है। या यूं कहें कि दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद निर्धन गरीब परिवारों के लिए मसीहा बनकर उभरा है। आज दशमेश रोटी बैंक की स्थापना को 6 वर्ष पूरे हो गए हैं । ग्रामीण इलाकों तक पहुंचकर सर्वे के माध्यम से गरीब जरूरतमंद लोगों को चयनित किया जाता है और महीने भर का राशन उन्हें घर पर मोहन याद करवाया जाता है जो एक बेहद समाज सेवा में सराहनीय कार्य है।
दशमेश रोटी बैंक की सचिव सतिंदर कौर ने बताया कि लगातार दशमेश रोटी बैंक के तहत लोगों की हर संभव मदद की जा रही है उन्होंने कहा कि आज गांव जोगिबन में जरूरतमंद गरीब निर्धन 45 परिवारों तक यह मदद पहुंचाई गई है । उन्होंने बताया कि आज यहां आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड तेल आदि अन्य खाद्य सामग्री महीने भर की उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 6 वर्षों से निरंतर यह प्रयास है कि गरीब जरूरतमंद लोगों के हर संभव मदद की जा सके । आज दशमेश रोटी बैंक का स्थापना दिवस है। आज दशमेश रोटी बैंक को 6 वर्ष पूरे हो गए हैं और प्रयास है कि यह सेवा आगे भी निरंतर ऐसी ही जारी रहेगी।