अक्स न्यूज लाइन शिमला 8 मई :
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, 140 करोड़ भारतीयों को यह नाम भी अच्छा लगा और भारतीय फौज ने जो काम किया वो काम भी अच्छा लगा। कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान ने जो कुछ किया था उसके बाद भारत मायूस था, उम्मीद कर रहा था। विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रिटिसाइज किया था। लेकिन आज उस आलोचना के बाद पूरा देश कह रहा हैं थैंक यू मोदी जी।
उन्होंने कहा कि थैंक यू मोदी जी पाकिस्तान के घर में घुसकर तीन-तीन बार पाकिस्तान के तीन अलग-अलग प्रधानमंत्रियों को उनकी औकात दिखाने के लिए। थैंक यू मोदी, उरी हमले के बाद नवाज शरीफ को धूल चटाने के लिए। थैंक यू मोदी जी, पुलवामा के बाद इमरान खान की हेकड़ी निकालने के लिए। थैंक यू मोदी जी, पहलगाम के बाद जो हिंदुस्तानियों में गुस्सा भरा था उस गुस्से को समझकर, आलोचना सहकर, समय लेकर अब पाकिस्तान को वो जख्म देने के लिए जिसका इंतजार पूरा देश कर रहे हैं। थैंक यू मोदी जी, सिंदूर का बदला आतंकवादियों के खून से लेने के लिए। थैंक यू मोदी जी, 22 अप्रैल को जो आतंकियों की चेतावनी थी 7 मई को उस चेतावनी का हिसाब चुकता करने के लिए नौ मिसाइलों की प्रलयकारी गर्जना के साथ रावलपिंडी से लेकर बहावलपुर, मुजफराबाद, मीरपुर हर ठिकाने को राख में तब्दील कर दिया। पाकिस्तान की धरती पर आतंकवादियों के अड्डे को मटिया मेट करने के लिए मोदी जी को थैंक यू।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पाकिस्तान पर हमला करके अपनी बात को सही साबित किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझ में रिस्क लेने की क्षमता औरों से ज्यादा है, हिंदुस्तान के लोगों के लिए खामोश हूं। लेकिन अगर यह भावनाएं आएंगी तो वो हिसाब होगा। पूज्य मोदी जी ने कहा था कि इस बार पुलवामा और उरी के हमले के बाद जो प्रहार हुआ था उससे बहुत बड़ा प्रहार होगा और अब जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ है तो आज भारतीय फौज के लिए सम्मान बढ़ा है और मोदी जी के लिए दिल से शुक्रिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वो मुल्क है जहां पर प्रधानमंत्री तो बदलते रहते हैं लेकिन आतंकवाद को बदलने की नीति नहीं बदलती। नवाज शरीफ आए उस वक्त भारत ने उरी का दंश झेला। इमरान खान आए, हमने पुलवामा का दंश झेला। शहबाज शरीफ ने पहलगाम दिया। हर बार की वही पाकिस्तानी कहानी है। आतंकवादी शिविर अपने घरों में लगाते हैं, हिंदुस्तान पर हमला करते हैं और उसके बाद जब हिंदुस्तान रिएक्ट करता है तो दुनिया के सामने हम निर्दोष हैं, निर्दोष हैं कि गुहार लगाते है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछली बार जब पाकिस्तान पर वार किया था तो पाकिस्तान और हमारे देश में कुछ लोगों ने मानने से इंकार कर दिया था। लेकिन इस बार जब पाकिस्तान की तरफ से फौज कह रही है कि हम पर प्रहार हुआ है तो आज 140 करोड़ भारतीय पहलगाम को याद कर कह रहे हैं थैंक यू मोदी जी।