विक्रम बाग़ में अफीम की खेती: 113 पौधे किए नष्ट, आरोपी 14 लिए भेजा जेल..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 29 मार्च :
कालाअम्ब पुलिस स्टेशन की टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर विक्रम बाग़ में अफीम की खेती वाले नीजि खेत मे दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस टीम ने खेत मे उगाए अफीम के 113 पौधे नष्ट कर दिये।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है जहाँ अदालत ने आरोपी को 14 दिन के ज्यूडिशियल डिमांड में रखने के आदेश देकर सेंट्रल जेल भेज दिया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नसीरुद्दीन पुत्र श्री असलो दीन निवासी गांव मण्डपा विक्रम बाग़ तहसील नाहन के खेत मे अफीम उगाई गई है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर 113 अवैध अफीम के कब्जे में लेकर नष्ट कर दिये है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। आज अदालत ने आरोपी को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड में रखने के आदेश देकर जेल भेज दिया है।