भाजपा मीडिया प्रभारी ने शिमला रैली को बताया ऐतिहासिक, बोले प्रदेश का हर वर्ग सरकार से आ चुका है तंग।

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 मार्च :
सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने 27 मार्च को शिमला में आयोजित हुई भाजपा की रैली को ऐतिहासिक बताया है मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि भाजपा की रैली माफिया राज और भ्रष्टाचार के खिलाफ थी जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने मौजूदा सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया ।
राकेश गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह माफिया राज चल रहा है दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं साथ ही चिट्टा माफिया हिमाचल प्रदेश में अपना पांव पसार रहा है।राकेश गर्ग ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी वर्ग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं क्योंकि सरकार ने जो भी वायदे चुनाव के समय में प्रदेश के लोगों से किए थे कोई भी वायदा मौजूदा सरकार पूरा नहीं कर पाई है उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज महिला, युवा ,किसान - बागवान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।उन्होंने कहा कि खासकर युवा रोजगार की तलाश में है और यह सरकार कोई भी नया रोजगार हिमाचल में युवाओं को नहीं दे पाई साथ ही कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मचारी भी सरकार से तंग आकर आए दिन सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है।