18 वर्ष के युवाओं के मतदाता सूची में जोेड़े जा रहे नाम

18 वर्ष के युवाओं के मतदाता सूची में जोेड़े जा रहे नाम

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 22 मार्चं :

 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि एक अप्रैल, 2024 को 18 या इससे अधिक आयु के हो रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोडे़ जा रहे हैं ताकि वह आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान कर सकें। उन्होंने बताया कि कोई भी युवा जो 18 वर्ष की आयु का हो वह अपना नाम 4 मई, 2024 तक मतदाता सूची मे दर्ज करवा सकता है।

लोकसभा निर्वाचन-2024 को मध्यनजर रखते हुए 33-मण्डी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से छुटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए उन्हें मतदान केन्द्र के बूथ लेबल अधिकारी के कार्यालय में रंगीन पासपोर्ट आकार फोटो, आधार संख्या, आयु और निवास के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि के साथ आवेदन करना होगा। जिन लोगों ने अभी तक भी अपना नाम  वोटर लिस्ट में रजिस्टर नहीं करवाया है एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने उनसे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम होने पर ही मतदान किया जा सकता है।