सिरमौर के ऊपरी इलाकों में बारिश बर्फ़बारी जारी, कई सम्पर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित

सिरमौर के ऊपरी इलाकों में बारिश बर्फ़बारी जारी, कई सम्पर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित

सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में पिछले 2 दिनों से बारिश और बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है इलाके में रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश हो रही है। बर्फबारी के बाद यातायात पर असर देखने को मिला है हालांकि बर्फबारी से सभी मुख्य मार्ग यातायात के लिए बहाल है। 
मगर बर्फबारी से यहां सड़कों पर फिसलन हो गई है जिससे सफर करना खतरे से खाली नहीं है। वहीं कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोगों को पैदल सफर भी तय करना पड़ रहा है। 
हरिपुरधार क्षेत्र में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बाहरी राज्यों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं और इनका कहना है कि यहां आकर उन्हें बर्फ के दीदार हुए हैं जिससे वह बेहद खुश है।
इलाके में हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद किसान बागवान खुश नजर आ रहे हैं हालांकि अभी उम्मीद के मुताबिक ना तो बारिश और ना ही बर्फबारी हुई है ऐसे में किसानों बागवानों को अभी और बारिश और बर्फबारी का इंतजार है