सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर करियर आकदमी के पूर्व निदेशक मनोज राठी पुलिस जांच में शामिल

अक्स न्यूज लाइन नाहन,06 फरवरी :
सुप्रीम कोर्ट से लाये गए आदेशों के बाद शहर के शिक्षण संस्थान करियर आकदमी के पूर्व निदेशक मनोज राठी बीते बुधवार को नाहन वापस आकर अपने खिलाफ दर्ज मामले की जांच में शामिल हुआ है। जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया करियर आकदमी के पूर्व निदेशक मनोज राठी सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर आये है बीते दिन पुलिस जांच में शामिल हुआ है। एएसपी ने बताया कि मार्च माह में पुलिस अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी।
गौर तलब है कि करियर आकदमी स्कूल को एक महिला कर्मचारी ने पुलिस में करियर आकदमी के निदेशक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी मामला दर्ज होने बाद से ही शहर से बाहर था। पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किया था। बाद में करियर आकदमी प्रबंधन ने निदेशक को अपने निलंबित भी कर दिया था।