नाहन मेडिकल कॉलेज: डॉ संगीत ढिल्लों को प्रिंसिपल का चार्ज, एमएस बनी डॉ रेणु चौहान

नाहन मेडिकल कॉलेज: डॉ संगीत ढिल्लों को प्रिंसिपल का चार्ज, एमएस बनी डॉ रेणु चौहान

अक्स न्यूज लाइन नाहन  13 अक्तूबर  :  

मेडिकल कॉलेज नाहन अस्पताल की एमएस डॉ संगीत ढिल्लों को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का चार्ज दिया गया है। डॉ ढिल्लों ने आज सोमवार को पद सम्भला लिया है। उधर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसन विभाग की एचओडी डॉ रेणु चौहान को कॉलेज अस्पताल का नया एमएस बनाया गया है।

मेडिकल कॉलेज व अस्पताल  के इन दोनों महत्वपूर्ण पदों की महिला शक्ति के कमान दिये जाने के बाद अब उम्मीद है कि मेडिकल कॉलेज के ठप पड़े विकास कार्यों में तेजी आएगी।  और कॉलेज परिसर में अनुशासन भी कायम होगा।

गौरतलब है कि डॉ जय श्री के बाद डॉ संगीत ढिल्लों दूसरी महिला डॉक्टर है जिनको सरकार में कॉलेज की कमान सौंपी है। यहां कई साल से नियमित प्रिंसिपल को नहीं भेजा गया है। एक दो प्रिंसिपल के इलावा सभी ऑफिसिएटिंग रहे या रिटायरमेंट के बाद सरकार ने एक्सटेंशन पर आए।

आरोप है कि सरकार एक बार फिर मेडिकल कालेज में रेगुलर प्रिंसिपल  तैनात करने में असफल रही है। कालेज को बार फिर ऑफिसिएटिंग चार्ज देकर काम चला दिया गया है।