डीसी सिरमौर के खिलाफ उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने बारे अवमानना याचिका जल्द
-जिला सिरमौर फुटबॉल संघ ने लिया सर्वसम्मति से निर्णय
नाहन,14 जनवरी जिला सिरमौर फुटबॉल संघ की शनिवार को एक विशेष बैठक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र थापा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। आयोजित बैठक में बताया गया की। पूर्व में उच्च न्यायालय द्वारा जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के पक्ष में दिनांक 9 सितंबर 2022 को डीसी सिरमौर को निर्देश दिए गए थे। आदेशों में 4 सप्ताह के अंदर जिला सिरमौर फुटबॉल संघ से संबधित मसले का निपटारा किया जाना था। संघ के अध्यक्ष नरेंद्र थापा व प्रेस सचिव सुधीर रमौल जारी एक बयान में आरोप लगाया कि आज 14 जनवरी 2023 तक तकरीबन 4 माह बीत जाने के बाद भी डीसी सिरमौर ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है। उन्होने बताया कि जिला सिरमौर फुटबॉल संघ कई बार डीसी सिरमौर को उच्च न्यायालय के आदेशों को लेकर अवगत भी कराया लेकि न कौई कारवाई नही हुई। नरेन्द्र थापा ने बताया कि जिला सिरमौर फुटबॉल संघ द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मामले में डीसी सिरमौर के खिलाफ उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने बारे उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की जाए। उन्होने बताया कि यह कारवाई जल्द की जाएगी।