डीडीएमए 14 को करवाएगी दौड़ प्रतियोगिता, गूगल फॉर्म पर पंजीकरण 12 तक

उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 वर्ष से 40 वर्ष तक के महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग 6 किलोमीटर और 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों के लिए भी अलग-अलग 6 किलोमीटर की दौड़ होगी। 11 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए 3 किलोमीटर और 7 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए डीडीएमए हमीरपुर के टॉल फ्री नंबर 1077 पर या व्हाट्सऐप नंबर 94594-72382 पर संपर्क किया जा सकता है।
समर्थ-2025 के तहत आयोजित किए जा रहे इस ‘रन फॉर रेजिलियंस’ तथा अन्य गतिविधियों को अंतिम रूप देने के लिए उपायुक्त ने वीरवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि समर्थ-2025 मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आपदा से बचाव के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने अधिकारियों को उक्त जागरुकता गतिविधियों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, डीएसपी नितिन चौहान, होमगार्ड्स के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर विनय कुमार, डीडीएमए और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया।