जिला हमीरपुर की 12 आबकारी इकाइयों के टेंडर बॉक्स सील

जिला हमीरपुर की 12 आबकारी इकाइयों के टेंडर बॉक्स सील
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 17 मार्च : 
आबकारी घोषणाएं वर्ष 2025-2026 की शर्त संख्या 2.20 की अनुपालना करते हुए सोमवार को जिला हमीरपुर की बारह आबकारी इकाइयों के आंबटन हेतु टैडंर बॉक्सों को पीठासीन अधिकारी एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान के सामने सील किया गया। सील किए गए तालों की चाबियों को लिफाफे में सील कर यह लिफाफा पीठासीन अधिकारी एडीएम हमीरपुर को सौंप दिया गया। इस प्रक्रिया के दौरान राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप-आयुक्त सहदेव कटोच और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।