मिशन शक्ति योजना के तहत हरोली में जागरूकता शिविर आयोजित
शिविर के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौहान ने योजना में पात्र लाभार्थी के पंजीकरण प्रकिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं से अपील की कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति को दो भागों में बांटा गया है जिसमें सामर्थय और संबल योजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि सामर्थय में महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री मात्रु वंदना योजना, पालना, शक्ति सदन, कामकाजी महिला छात्रावास शामिल है। इसके अलावा संबल में वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नारी अदालत, महिला हेल्पलाइन सम्मिलित हैं।
शिविर में जिला को-ऑर्डिनेटर(डीएचईडब्ल्यू) ईशा सहित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।