निगरानी टीमों ने और सघन किया जांच अभियान
जिले में मंगलवार को एफएसटी, एसएसटी, वीडियो अवलोकन टीमों के साथ साथ पुलिस, कर एवं आबकारी तथा सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने भी लगातार फील्ड में मोर्चा संभाला। बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि को लेकर कड़ी निगरानी तथा दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई।
जतिन लाल ने बताया कि जिला में चुनाव के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 3-3 उड़न दस्ते और स्थैतिक निगरानी टीमें, एक वीडियो सर्विलांस टीम और 1-1 वीडियो अवलोकन टीम, सहायक व्यय पर्यवेक्षक टीमें व अकाउंटिंग टीमें तैनात हैं। ये टीमें औचक निरीक्षण तथा चेकिंग का कार्य कर रही हैं। इसके अलावा चुनावों के चलते निगरानी के लिए 25 इंटर स्टेट नाके और 121 राज्यांतरिक नाके लगाए गए हैं ।
उन्होंने सभी निरागनी टीमों को निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि में त्वरित कार्रवाई करें और साथ ही उसकी सूचना प्रशासन से तुरंत साझा करें ताकि चुनावों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।