ठियोग एवं चौपाल विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता शिविरों का हुआ आयोजन
अक्स न्यूज लाइन शिमला 20 अप्रैल :
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र के कुमारसैन उपमण्डल में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया तथा अपने मत का प्रयोग करने के प्रति शपथ भी ली।
इसके अतिरिक्त नारकंडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौहर में छात्रों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, नारा लेखन एवं रंगोली इत्यादि में भी हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।