चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका : पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल हुए
हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
मनकोटिया ने मंगलवार को बिलासपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।नड्डा ने मनकोटिया को पटका पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया।
वहीं, गगरेट से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश कालिया भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। चुनाव से पहले भाजपा का यह बड़ा दांव माना जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा नेता और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हर्ष महाजन भी वहां मौजूद रहे। भाजपा में शामिल होते ही मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस में रहने का अब कोई भी आधार नहीं बचा है और न ही उनके पास कोई नीति है।
उन्होंने कहा कि वे भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर और सेना के प्रति पीएम मोदी के बर्ताव को देखकर भाजपा में शामिल हुए हैं। मनकोटिया ने कहा कि भाजपा में रहकर जेपी नड्डा द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वह बखूबी निभाएंगे।