चमेंजी डबल मर्डर कांड में ग्रामीणों किया थाने घेराव, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

चमेंजी डबल मर्डर कांड में ग्रामीणों किया थाने घेराव, पुलिस के खिलाफ  नारेबाजी

आरोपी अभी भी पुलिस हत्थे नही चढे 
 नाहन, 25 अक्तुबर: पच्छाद क्षेत्र के चमेंजी गांव में 20 अक्तूबर को हुए मां-बेटे के डबल मर्डर मामले में अभी भी पुलिस आरोपियों को दबोच नही सकी है। इसी कड़ी में पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस से खफा हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को  पुलिस थाना सराहां का घेराव किया। कत्ल का शिकार हुई  उर्मिला के अभिावकों व ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उर्मिला के भाई रामलाल व गीता सिंह ऐलान किया कि अगर जल्द ही उनकी बहन के कातिल दबोचे नही गए तो  मामले को नहीं सुलझा पातीए तो वह आने वाले मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देगें  जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

सरकार से मांग की कि अगर पुलिस जल्द ही मामले में कातिलों की गिरफ्तारी करती तो इस मामले को सीबीआइ को सौंपा जाए।  बाद में ग्रामीणों एक प्रतिनिधिमंडल ने सराहां में एएसपी बबीता राणा व एसडीएम पच्छाद को ज्ञापन सौंपा। जिले के एसपी रमन कुमार मीणा कहा कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। एक दर्जन कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम मामले को निपटाने में लगी है। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी धर लिए जाएंगे।