सिरमौर जिला में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग पहल शुरू, डी.सी. ने स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली को लेकर ली बैठक
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग के कार्यान्वयन से जिले के लिए खुले में शौच मुक्त प्लस मॉडल स्थिति प्राप्त करने के लिए पर्यावरण संरक्षण और सत्त आचरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में भी मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि एस.जी.एल.आर. का उद्देश्य पर्यटन इकाइयों के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से सौंदर्यीकरण करना और स्वच्छता में सुधार करके पर्यटन स्थलों की प्रतिष्ठा में सुधार करना है।
इसके अतिरिक्त, पर्यटन क्षेत्र में विश्वस्तरीय स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देना, जल निकायों में प्रदूषण की रोकथाम के साथ-साथ पर्यटन उद्योग में स्वच्छता मानकों को उन्नत करने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखना भी एस.जी.एल.आर. का उद्देश्य है।
एस.जी.एल.आर. का उद्देश्य स्वच्छता मानकों तक पहुंच बनाना भी है, जैसे कचरा प्रबंधन पद्धतियां, स्वच्छता, कूड़ेदानों की उपलब्धता, पुनर्चक्रण पहल और पर्यटन उद्योग में लागू की जा रही स्वच्छता और स्थिरता पर सार्वजनिक अभियान चलाना है। उन्होंने कहा कि एसजीएलआर के तहत आतिथ्य क्षेत्र की इकाइयों को उनके प्रदर्शन के आधार पर एक से पांच के पैमाने पर रेटिंग दी जाएगी।
उन्होंने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व पर्यटन विभाग को स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग बारे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन किया। जिला सिरमौर के होटल व होमस्टे के प्रतिनिधियों ने भी इस बैठक में भाग लिया।