खदाल में ठाकुर ढाबे के ऊपर खेला जा रहा था जुआ: 45,520 की करंसी पकड़ी, 4 जुआरी धरे...

खदाल में ठाकुर ढाबे के ऊपर खेला जा रहा था जुआ: 45,520 की करंसी पकड़ी, 4 जुआरी धरे...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  04 सितम्बर :
श्री  रेणुका जी  ब्लॉक में पुलिस टीम  ने एक ढाबे के उपर निर्माणाधीन कमरे में अचानक दबिश देकर जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 45,520 रुपए की करंसी बरामद की गई है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम को  गुप्त सूत्र से सुचना मिली कि खदाल में ठाकुर डाबा के पास कुछ लोग सरेआम सर्वजानिक स्थान पर ताश के पतों पर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। एसपी ने बताया कि यदि रेड की जाए तो काफी मात्रा में पैसे व ताश के पते बरामद हो सकते हैं।  सूचना पुख्ता होने पर कार्यावाही करते हुए पुलिस पार्टी ने दौराने रेंड ठाकुर डांबा के उपर निर्माणाधीन मकान में आरोपी नरेश कुमार निवासी गाँव खुड द्राबिल डा० जरग,रामलाल गांव चुली , राजेन्द्र सिंह निवासी गाँव शिरू माईला डा० कांगटा फैलाग  व दिवाकर सिंह निवासी गाँव नगोली डा० जमटा तहसील नाहन

जिला सिरमौर को पैसे पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुए धर दबोचा।
एसपी ने बताया कि मौके से  45,520/- रूपये सहित रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पुलिस थाना रेणुका जी में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेषण नियमानुसार जारी है।