नाहन: मजरा क्षेत्र में लाखों के जेवरात उड़ाए, चोर फरार. दबोचने के लिए पुलिस टीमें रवाना...

नाहन: मजरा क्षेत्र में लाखों के जेवरात उड़ाए, चोर फरार. दबोचने के लिए पुलिस टीमें रवाना...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  16 नवंबर : 
माजरा क्षेत्र में लुटेरों द्वारा लाखों के जेवरात उड़ा लेने मामला पेश आने के बाद माजरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। अज्ञात चोरों को दबोचने के लिए पुलिस टीमें अलग अलग जगहों पर भेजी गई है।

जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि माजरा क्षेत्र में हुए चोरी के इस मामले की एफआईआर माजरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है। एएसएपी ने बताया कि चोरी करने वाले लोगों कि तालाश में पुलिस टीमें अलग अलग जगहों पर भेजी गई है।जल्द ही चोरी में शामिल आरोपी धरे जाएंगे। करीब 6 लाख के जेवरात उड़ा लिए गये है।

रोल्टा ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता जब रास्ते में चाय पीने के लिए रुके तब यह चोरी हुईं। उन्होंने कहा कल इस मामले विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी पुलिस जाँच में जुटी है। जेवरात चोरी के इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रख कर तफ्तीश होगी।

धर मिली जानकारी के अनुसार माजरा क्षेत्र में शादी समारोह चल रहा था  इस दौरान चोरी होना बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस को मिली सूचना के अनुसार जब रास्ते मे चाय पीने के लिए रुके तब जेवरात चोरी हुए।