क्यों और कब जरूरत पड़ती है जोड़ प्रत्यारोपण की
निशुक्ल जाँच एवं परामर्श शिविर में जाने अपने जोड़ो की स्वास्थ्य
नाहन,29 जुलाई :श्री साई अस्पताल नाहन के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग दवारा जिला सिरमौर के जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में निशुक्ल जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार एवं सोमवार दो दिन तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की निशुल्क जाँच की जाएगी साथ ही परामर्श भी दिया जायेगा।
अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की अस्पताल के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग में चिकित्सकों ए सर्जन ए फि़जिय़ोथेरेपिस्ट का पैनल है जो मरीज का सही मार्ग दर्शन करती है। मरीज को उनके जोड़ो के स्वास्थ्य की ए पुराण देखभाल की ए साथ ही जोड़ प्रत्यारोपण से जुडी भ्रन्तिओं को दूर करने के लिए जानकारी प्रदान करेगी। उन्होंने ने कहा की जिन भी व्यक्तिओं को किसी भी प्रकार की जोड़ो से सम्बंधित परेशानी है वो हमारे अनुभवी चिकित्सकों से अवश्य अपनी परेशानी पर चर्चा कर सकते है।
इस शिविर में हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञों की टीम एवं फि़जिय़ोथेरेपिस्ट की टीम मरीजों के जोड़ो सम्बंधित दिक्कतों के प्रति सही मार्गदर्शन करेगी। साथ ही डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई अस्पताल नाहन का उदेशय है की जिला सिरमौर की मरीजों को उच्चस्तरीय मेडिकल सुविधाए उनकी अपने शहर में उपलभ्ध करवाइए जाये। इसके के चलते अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। हिम केयर ए आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा ए साथ ही अस्पताल विभिन्न इन्शुरन्स कंपनी से कैश लेस इलाज के लिए अधिकृत है और हिमाचल सरकार के कर्मचारिओं एवं उनके आश्रितों के लिए रिबरसमेंट की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है।
जिला सिरमौर वासिओं से आग्रह है की जोड़ों सम्बंधित परेशानियों के लिए अस्पताल में रविवार एवं सोमवार को निशुक्ल जाँच करवाएं एवं परामर्श लें।