कोठी पंचायत में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन, मंत्री राजेश धर्मानी ने किया पौधारोपण

वन महोत्सव के दौरान हरड़, आंवला, बेहड़ा, बटवृक्ष, जामुन, दाडू जैसे बहुउपयोगी पौधों का रोपण किया गया, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे, बल्कि ग्रामवासियों के लिए औषधीय और आर्थिक रूप से भी उपयोगी सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि "प्रकृति से जुड़ाव और पारिवारिक मूल्यों को एक सूत्र में पिरोने का यह प्रयास है।" उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यह अभियान न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि अगली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और हरित भविष्य की नींव भी रखेगा।
***कार्यकम में 250 किसानों को वितरित की पशु स्वास्थ्य किट
इस अवसर पर उपस्थित किसानों को पशुपालन विभाग की ओर से पशु स्वास्थ्य किट वितरित की गई। इस किट में मिनरल मिक्सचर, पेट के कीड़ों की दवाई, और आयरन की गोलियां शामिल थीं। विभाग द्वारा 250 से अधिक किसानों को यह किट निःशुल्क वितरित की गईं, ताकि वे अपने पशुओं की सेहत का बेहतर ध्यान रख सकें।
मंत्री धर्माणी ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की आय में वृद्धि और पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर और निःशुल्क किट वितरण जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में वन विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, किसान, महिला मंडल, युवक मंडल व अन्य स्थानीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने पौधरोपण कर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।