नगर परिषद नाहन: 3,5,6,11,12 व 13 वार्ड आरक्षित हुए महिला उमीदवारों के लिए , एसडीएम ने किया ऐलान..

नगर परिषद नाहन:  3,5,6,11,12 व 13 वार्ड आरक्षित हुए महिला उमीदवारों के लिए , एसडीएम ने किया ऐलान..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 जुलाई  :

स्थानीय निकायों के साल के अंत मे होने वाले चुनावो के मध्यनजर मंगलवार शाम डीसी के आदेशों के बाद नगर परिषद नाहन के 13 वार्डों में से 6 वार्डों का लाट के जरिए महिलाओं के लिए आरक्षण कर दिया गया है।

नगर परिषद हॉल में आयोजित आरक्षण प्रक्रिया की अध्यक्षता एस डीएम नाहन राजीव सँख्यान ने करते हुए बताया कि नगर परिषद के 13 वार्डों में से 6 वार्डो का आरक्षण किया जाना था।

इसी कड़ी में वार्ड नं 12 नोनी का बाग़ एससी महिला व 13 वाल्मीकि नगर, वार्ड नं 11,श्री जगन्नाथ मन्दिर,वार्ड 6 नया बाजार, वार्ड नं 5 अमर पुर व वार्ड नं 3 शान्ति संगम सामान्य महिला उमीदवारों के लिए रिजर्व हुए है।