एसडीएम नाहन ने नेशनल हाइवे पर नाले से हुए नुकसान का।लिया जायजा...

एसडीएम नाहन ने नेशनल हाइवे पर  नाले से हुए  नुकसान का।लिया जायजा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 जुलाई  :

बीती रात नाहन में हुई भारी बारिश के कारण बनोग के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग 907 ए पर हुए नुकसान का जायजा राजीव संख्यान एसडीएम नाहन द्वारा लिया गया।  इस दौरान अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग, सहायक अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग, सहायक अभियंता नगर परिषद नाहन, कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद नाहन तहसीलदार नाहन कानूनगो एवं पटवारी नाहन व बिरोजा फैक्ट्री नहान के जनरल मैनेजर उपस्थित रहे।  

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बने कन्वर्ट के बंद हो जाने की वजह से भारी बारिश के कारण पानी व मालवा राष्ट्रीय उच्च मार्ग से होता हुआ लगभग 300 मीटर आगे बिरोजा फैक्ट्री की तरफ को मुड़ गया जिससे नेशनल हाईवे 907 ए व बिरोजा फैक्ट्री को लाखों का नुकसान हुआ है।  राष्ट्रीय उच्च मार्ग के के parapet  टूट गए हैं व डंगे को भी बहुत नुकसान हुआ है।  

मौके पर एसडीएम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हालत में राष्ट्रीय उच्च मार्ग बंद नहीं होना चाहिए व राष्ट्रीय उच्च मार्ग को खुला रखने के लिए डंगे का निर्माण यथाशीघ्र शुरू किया जाए । 
नगर परिषद नाहन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी हालत में उक्त कल्वर्ट को बंद न होने दिया जाए ताकि दोबारा इस प्रकार का नुकसान न हो।  इसी प्रकार बिरोजा फैक्ट्री के अंदर भरे मलवे को निकालने के लिए महा प्रबंधक बिरोजा फैक्ट्री को आर्थिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया गया।