विभिन्न पदों के लिए प्रातः 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन- राजेश मैहता

विभिन्न पदों के लिए प्रातः 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन- राजेश मैहता

अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 7 अगस्त :

 

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इवान सिक्योरिटी फक्ंसन प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्डस के 30, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 5 तथा एचआर के 2 पदों, रिसेप्शनिस्ट के 1 पद, इग्लिस टिचर के 1 पद  हेतू 13 अगस्त 2024 को जिला रोज़गार कार्यालय बिलासपुर में 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि इन्टरव्यू हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सिक्योरिटी गार्डस के लिए 10वी व 12वीं पास, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 12वी/ ग्रेजुएशन  तथा एचआर के लिए ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन व एमबीए, रिसेप्शनिस्ट के लिए 12वीं / ग्रेजुएशन तथा इग्लिस टिचर के लिए एमए बीएड इग्लिंश होनी आवश्यक है।  उन्होने बताया कि उमीदवार को मासिक मानदेय 12000 से लेकर 25000 रूपये तक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुरूष उमीदवार की न्युनतम उचाई 5 फुट 7 इंच व वजन 60 कि0ग्रा0 तथा महिला उमीदवार 5 फुट 4 इंच व वजन 48 कि0ग्रा0 होना चाहिए।


उन्होने बताया कि उमीदवारी की आयु 20 से 36 वर्ष तथा पुरुष व् महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 13 अगस्त 2024 को जिला रोज़गार कार्यालय पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।  उम्मीदवार का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर पंजीकृत होना अनवार्य है।