नाहन: पुलिस के सीसीटीवी कैमरे जमीन सूंघ रहे शहर में कई प्रमुख स्थानों पर,खास खबर....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 अक्तूबर :
जिला मुख्यालय में सिरमौर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेफ़िक व सन्दिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए लगाये गए सीसीटीवी कैमरे कई प्रमुख स्थानों पर पैनी नजर रखने की बजाए ख़ुद ही जमीन सूंघ रहे हैं।
मिसाल के तौर पर पुलिस चौकी गन्नू घाट के ठीक सामने बिजली के पोल पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे को दिशा पहले दिन से ज़मीन सूंघ रही है। ऐसे में सवाल लोगों की सुरक्षा को लेकर भी खड़े हुए हैं। अगर सीसीटीवी कैमरों की दिशा सड़कों पर ही नहीं होगी तो ट्रेफ़िक या संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह कैसे रखी जा सकेगी औऱ इमरजेंसी में सीसीटीवी फुटेज कैसे मिलेगी। इसका पुलिस के पास जररूत के समय कोई जवाब नहीं होगा।
यह भी सवाल है कि अगर किसी मामले में सीसीटीवी फुटेज ही नही मिलेगी तो जांच आगे कैसी बढ़ेगी ,आरोपी कैसे दबोचा जायेगा।आदि आदि. आज सूचना प्रद्योगिकी के दौर में सीसीटीवी कैमरों की कितनी अहमियत है इसका अंदाज किस को नहीं।
नाहन में यह सीसीटीवी कैमरे दिल्ली गेट, कच्चा टैंक,मॉल रोड , गन्नू घाट,एवं महिमा लाइब्रेरी चौक पर लगे हैं। इन कैमरों में से कितने फ़ंक्शनल है या बंद पड़े हैं इसका डाटा नही मिला लेकिन नेशनल हाइवे पर दो सडका व पीजी कॉलेज के नजदीक हाल ही में सीसीटीवी कैमरे इन्स्टाल किये गए हैं लेकिन इनमें अभी अन्य सिस्टम लगना बाकी है। माना जा रहा है कि शहर में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की दिशा सही न होने के कारण कुछ मानवीय भी हो सकते या फिर उत्पाती बंदर भी हो सकते है।
हरीपुर मोहल्ले में एमसी चौकी पर सीसीटीवी कैमरे की दरकार है लोगों की मांग है कि यहां सुरक्षा व बेतरतीब चल रहे ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को मदद मिलेगी।
इस मामले में जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्टेट्स रिपोर्ट तलब करँगे। कैमरों का फ़ोकस सही दिशा में हो यह सुनिश्चित किया जायेगा।