वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पूरे प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण, हर छोटी चीज का रखें विशेष ध्यान - उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका आयोजन प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की स्मृति में किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तैयारियों को लेकर छोटे से छोटे स्तर पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी चीज में कोई कमी न रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम के दौरान मेडिकल टीम तैनात रखने, अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल के दोनों छोर पर अग्निशमन टीम तैयार रखने, नगर निगम को रिज मैदान पर साफ-सफाई व सजावट सुनिश्चित करने तथा एसजेपीएनएल को पीने के पानी की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।