रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड 2025-26 : 15 शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद होंगे सम्मानित...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 02 सितम्बर :
रोटरी क्लब नाहन एवं रोटरी क्लब नाहन संगिनी द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के 15 प्राचार्यों एवं शिक्षाविदों को “नेशन बिल्डर अवार्ड 2025-26” से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह 3 सितम्बर 2025 को अपराह्न 3 बजे उपायुक्त कार्यालय, नाहन में आयोजित किया जाएगा। रोटरी क्लब नाहन के प्रधान मनीष जैन ने बताया की इस अवसर पर उपायुक्त, सिरमौर प्रियंका वर्मा 15 प्राचार्यों एवं शिक्षाविदों को सम्मानित करेंगी इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में प्राचार्यों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट योगदान की सराहना करना तथा समाज निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित करना है।
सम्मानित प्राचार्य आर.के. चौहान – प्राचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय नाहन. श्रीमती सीमा – प्रधानाचार्या, राजकीय उच्च विद्यालय कैंट नाहन. कुंदन ठाकुर – एसवीएन स्कूल. श्रीमती शाहिना आलम – न्यू एरा स्कूल .पवन शर्मा – बी.आर.सी.. श्रीमती दिव्या भारद्वाज – आर्मी स्कूल. नरेंद्र सिंह मोहिल – सेंटर हेड टीचर.श्रीमती रेखा डोगरा – प्राचार्या, राजकीय नर्सिंग कॉलेज. श्रीमती रिजी – प्राचार्या, माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग.श्री के.के. चंदोला – एवीएन स्कूल. श्रीमती पूनम शर्मा – होली हार्ट स्कूल. सुश्री तन्वी नारूला – पारंगत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस. सिस्टर उदय – कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल.श्री देवेंद्र साहनी अरिहंत स्कूल .श्रीमती पी राजलक्ष्मी – हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग