नाहन: एसडीएम अदालत के आदेशों की अनुपालना को लेकर नगर परिषद हरकत में आई,नोटिस जारी.सुंदर बाग़ कॉलोनी के घर मे रखे कुत्तों को हटाने का मामला

अक्स न्यूज लाइन नाहन 02 सितम्बर :
एसडीएम नाहन राजीव संख्यान की अदालत के उन आदेशों की अनुपालना को लेकर नगर परिषद हरकत में आई है जिसमें शहर की सुंदर बाग़ कॉलोनी के एक घर मे रखे जा रहे तय संख्या से ज्यादा कुत्तोँ को खुद ही मालिक द्वारा 7 दिन के भीतर हटाने के आदेश।दिये गए थे ।
गौर तलब है कि 26 अगस्त 2025 को एसडीएम नाहन की अदालत ने यह आदेश मोनीषा अग्रवाल बनाम सचिन बिन्द्रा एंव अन्य की याचिका के मामले में जारी किए थे ।
नगर परिषद के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में एसडीएम अदालत के आदेश मिले है। जिसमें 7 दिन के भीतर सुंदर बाग़ कालोनी स्थित एक निजी आवास में तय संख्या से ज्यादा कुतों को खुद को घर के मालिक ने हटाना है । ऐसा एसडीएम अदालत के आदेशों में है। कुतों को घर से हटा कर अदालत के आदेशों की अनुपालना कर लेने की सुचना खुद ही घर के मालिक को देनी है ।
वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस मामले नोटिस भेजा जा रहा है कि घर मे रखे तय संख्या से ज्यादा कुतों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाये । अदालत के आदेशों की अनुपालन करें । अन्यथा अदालत की अवमानना होगी। अदालत के आदेशों तामील करवाने के लिए एमसी,वैटनरी विभाग व पुलिस की ज्वाइंट टीम एक्शन लेंगी ।
उधर एसडीएम अदालत के आदेशों के अनुसार अधिकतम 3 कुत्ते ही घरों में रखे जा सकते हैं । आदेशों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर डॉग फिडिंग पर रोक लगाई गई है । लेकिन शहर में जगह जगह डॉग फिडिंग जारी है। डॉग फिडिंग प्वाइंट भी अभी नगर परिषद तय करेगी ।