ठौड़ निवाड़ पंचायत में कूड़ा संयंत्र लगाने का ग्रामीण कर रहे विरोध, मामले को लेकर डीसी से मिलने पहुंचा ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल
अक्स न्यूज लाइन नाहन 07 मार्च :
लोगों कहा कि इससे पूर्व डीसी सिरमौर रह चुके डॉ आरके परुथी इस स्थान का विजिट कर यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित न करने का फैसला लिया था। मगर बीते माह 29 फरवरी को यह भूमि नगर पंचायत राजगढ़ को स्थानांतरित की गई जिसके बाद एक बार फिर से यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आसपास और भी कई स्थान है जहां पर कूड़ा संयंत्र को स्थापित किया जा सकता है।
लोगों का यह भी कहना है कि यदि यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित होता है तो यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट से जो लोगों को आमदनी होती है उस पर भी बुरा असर पड़ेगा। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि संयंत्र स्थापित होने पर यहां फसलों पर भी बुरा असर पड़ेगा क्योंकि यहाँ पशुओं की भरमार हो जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित करने को लेकर न तो पंचायत से NOC ली गई और न ही वन विभाग से। इसके साथ-साथ एनजीटीके मानकों को भी दरकिनार कर इस कूड़ा संयंत्र को आनन फानन में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस प्रतिनिधि मंडल में पंचायत के कुशल राज सुनील चौहान राजेंद्र पुंडीर धनंजय कुमार सुरजीत सिंह आशीष कुमार गीता राम दयाराम संतराम बलदेव विक्रम सिंह समेत दो दर्शन से अधिक लोग मौजूद रहे।