किशोरावस्था में सही मार्गदर्शन सबसे जरूरी
अक्स न्यूज लाइन नादौन 17 नवंबर :
शिविर की अध्यक्षता करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में किशोरावस्था वह समय है, जब वह बहुत से शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक परिवर्तनों से गुजरता है। इस दौरान सही समझ तथा उचित मार्गदर्शन से व्यक्ति अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। इस अवसर पर मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने बच्चों के तनाव से निपटने के लिए उनके शारीरिक स्वास्थ्य के अतिरिक्त मानसिक व भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को अपने अंदर की सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करने तथा नकारात्मक सोच से दूर रहने का भी आहवान किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रवीण कौशल, अन्य अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।



