संयुक्त अरब अमीरात में डिलीवरी राइडर की होगी भर्ती, 22 नवम्बर तक करें ऑनलाइन पंजीकरण
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर, 17 नवम्बर:
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है तथा आवेदक की आयु 20 से 37 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, बुनियादी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के चेहरे व गर्दन पर किसी भी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए तथा आवेदक के पास एक वर्ष से अधिक मान्यता प्राप्त एल.एम.वी. (मोटर साइकिल गियर सहित) लाइसेंस होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थी के पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 2500 एईडी (भारतीय मुद्रा अनुसार लगभग 70 हजार से 1 लाख रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को सप्ताह में 6 दिन, प्रतिदिन 10 घंटे कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये जीएसटी सहित और 15 सौ रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान स्वयं करना होगा। उन्होंने बताया कि यूएई ड्राइविंग लाइसेंस की लागत के लिए 55 सौ एईडी 9 मासिक वेतन से काटे जाएंगे। साथ ही बताया कि बिना वैध पासपोर्ट वाले उम्मीदवारों को भर्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विदेश में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार गुगल फॉर्म लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसमें जिला बिलासपुर के उम्मीदवार भी लाभ उठा सकते है।



