किन्नौर जिला की कल्पा पंचायत का किया दौरा..... विकास कार्यों को गति प्रदान कर शीघ्र पूरा करें संबंधित विभाग - जगत सिंह नेगी
अक्स न्यूज लाइन -किन्नौर, 08 सितंबर
राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला की कल्पा ग्राम पंचायत का दौरा कर विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर निर्माणाधीन कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी कार्य को गति प्रदान कर निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्पा के नए भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सालय कल्पा के भवन व आवास भवन का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कल्पा में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन स्थल का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को भवन को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने को कहा।
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कल्पा में बन रहे आइस स्केटिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग को बचे हुए कार्य को इस वर्ष के अक्टूबर माह तक पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होंने सड़को के साथ लगती जमीनों के मालिकों की समस्याएं सुनीं व उनकी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री ने कल्पा कंडा, दूनी कंडा व ख्वांगी-कोठी कंडा की सड़को का निरीक्षण किया तथा सड़कों की स्थिति को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कल्पा कंडा में बनने वाले मेडिटेशन सेंटर के स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य कंडो का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को पर्यटन गतिविधियों को तलाशने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, बीडीसी ख्वांगी ललिता पंचारस, कल्पा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम नेगी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महेश नेगी, ग्राम कांग्रेस कमेटी ख्वांगी के अध्यक्ष विद्या देव नेगी, अनित नेगी, पूर्व उपप्रधान ख्वांगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार सेन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अभिषेक शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।