किन्नौर कैलाश यात्रा 2025 अस्थायी रूप से स्थगित

यात्रा मार्ग की वर्तमान स्थिति यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किन्नौर कैलाश यात्रा 2025 को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।
यह जानकारी उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कल्पा श्री अमित कल्थाईक द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यात्रा कर रहे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं एवं यात्रियों से अनुरोध किया है कि जब तक यात्रा पुनः आरंभ करने संबंधी अधिकृत सूचना जारी नहीं होती, तब तक यात्रा की कोई योजना न बनाएं।
उपमंडलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की जाती है।