जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभाएं

जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभाएं

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 अक्टूबर : 


14 अक्टूबर 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) डॉक्टर हिमेंद्र सिंह बाली एवं विशेष अतिथि जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) राजीव ठाकुर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | दोनों ही उपनिदेशकों ने सभी प्रतिभागी बालकों को अपना शुभ आशीष दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की |उन्होंने बताया कि कला उत्सव प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी भारतीय कला एवं सांस्कृतिक विविधता को संजीव रखा जा सकता है| और बालकों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का ,उसको पोषित करने का शुभ अवसर प्रदान किया जाता है| डीपीओ सिरमौर ने सभी अतिथियों का औपचारिक रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया| कला उत्सव जिला समन्वयक डॉ मुनेश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव के अंतर्गत 12 कला विधाओं की प्रतियोगिताओं में कक्षा 9वीं  से 12वीं तक के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया| जिसका परिणाम  अलग-अलग विधाओं के अलग-अलग निर्णायक मंडलों द्वारा कराया गया|

1.दृश्य कला 2 डी प्रथम स्थान मुस्कान, जी एस एस एस गलानाघाट ,द्वितीय स्थान सिमरन ,जी एस एसएस ददाहु, 3D में प्रथम स्थान विभोर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहु, द्वितीय स्थान गुंजन अत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग, स्थानीय खेल खिलौने में प्रथम स्थान साक्षी और आरुषि  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग, द्वितीय स्थान साक्षी और रिशिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागल स्कोर ने प्राप्त किया| दृश्य कलाओं की निर्णायक मंडल में श्री जितेंद्र थापा इंस्पेक्टर कोऑपरेटिव सोसाइटी , श्री दीप राज  कला शिक्षक राजकीय हाई स्कूल धागेडा और श्रीमती रक्षा कला शिक्षिका राजकीय हाई स्कूल कैंट रहे|संगीत गायन शास्त्रीय एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग,द्वितीय स्थान तमन्ना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन ने प्राप्त किया|निर्णायक मंडल ओम प्रकाश शर्मा प्रवक्ता संगीत मिस शिवानी प्रवक्ता संगीत श्री संजीव जी रहे| समूह गीत में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स नाहन, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग ने प्राप्त किया|शास्त्रीय नृत्य एकल में प्रथम स्थान सिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स सराहा और द्वितीय स्थान नव्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा प्राप्त किया|निर्णायक मंडल में डॉक्टर गायत्री ठाकुर डॉक्टर किरण शर्मा और शिवानी प्रवक्ता संगीत रहे|समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गागल स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स नाहन की छात्राओं ने प्राप्त किया| निर्णायक  मंडल में डॉक्टर बलवीर शर्मा  वीर सिंह और श्री ओम प्रकाश शर्मा रहे|नाटक में प्रथम स्थान शुभम राजकीय हाई स्कूल कैंट, राजस्थान रिद्धिमा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स सराहां द्वारा प्राप्त किया गया|निर्णायक मंडल में श्री राकेश शर्मा प्रिंसिपल श्री नीरज गुप्ता रिटायर्ड बैंक मैनेजर और श्री अरुण शर्मा वित्त अनुभव अधिकारी डाइट रहे|पारंपरिक कहानी वाचन में प्रथम स्थान सोनिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौरस, और द्वितीय स्थान आदित्य राजकीय हाई स्कूल कैंट ने प्राप्त किया|निर्णायक मंडल में श्री राकेश शर्मा प्रिंसिपल श्री नीरज गुप्ता रिटायर बैंक मैनेजर और श्रीमती आशा उनियाल प्रवक्ता हिंदी रहे|वाद्य वृंद प्रतियोगिताओं में स्वर वाद्य एकल में प्रथम स्थान श्रेया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन गर्ल्स ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान आकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार द्वारा प्राप्त किया गया ताल वाद्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनदीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन बॉयज द्वारा प्राप्त किया गया द्वितीय स्थान  अभय राजकीय वर्ष माध्यमिक विद्यालय कलोह द्वारा प्राप्त किया गया आर्केस्ट्रा वाद्य वृंद समूह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई और द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बॉयज  नाहन ने प्राप्त किया| निर्णायक मंडल में डॉक्टर किरण वाला प्रोफेसर डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब, श्री मनीष मुसाफिर करियर अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन, श्री संजीव मांइड ट्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन रहे|इस अवसर पर सभी डाइट एवं समग्र शिक्षा के सदस्य उपस्थित रहे|