जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक अयोजित

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक अयोजित

अक़्स न्यूज लाइन,कुल्लु --18 दिसंबर
जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक का आयोजन आज जिला परिषद हाल कुल्लू में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने की। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न जिला पार्षदों द्वारा उठाए गए प्रश्नों तथा समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि जिला परिषद की बैठक अपने आप में एक बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जिला परिषद त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है जो लोकतंत्र में जनता के समस्याओं को हल करने का एक बहुत अच्छा जरिया है। उन्होंने  सभी विभागाध्यक्षों को बैठक में  उपस्थित सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों से संबंधित पूरी जानकारी उन्हें प्राप्त हो सके,  साथ ही पूर्ण समन्वय के साथ बैठक की सार्थकता सुनिश्चित हो सके ।

जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया  के प्रश्न का जबाब देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि भुंतर - मणिकर्ण रोड़ को डबल लेन करने के सम्बन्धी 78.15 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेजी गई है, जिसकी स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है । 
 

सदस्य विभा सिंह ने  जीएनएचपी विभाग द्वारा सैंज रोपा तथा शाई रोपा में  विकासात्मक गतिविधियों तथा योजना एवं  उर्दू के पुराने रिकॉर्ड की प्रक्रिया तथा शुल्क के  बारे में   जानकारी ली। बैठक में उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, सदस्य पूर्ण चंद्र ठाकुर, मानसिंह, जीवन ठाकुर,  गुलाब सिंह, आशा ठाकुर, रुक्मिणी देवी, दीपिका द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी हासिल की गई।