सर नाले के...... तटीकरण से करीब चार दशक पुरानी मांग हुई पूरी........ मुकेश अग्निहोत्री 7.22 करोड़ की लागत से होगा तटीकरण, 158 हैक्टेयर भूमि कटाव रुकेगा.....
अक्स न्यूज लाइन -- ऊना, 14 जून - 2023
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना के पंजावर में सर नाले के तटीकरण के शिलान्यास मौके पर कहा कि तटीकरण के चलते पंजावर क्षेत्र की करीब 4 दशक पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजावर में सर नाले के तटीकरण के कार्य पर 7.22 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नाले में बरसात के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता थां लेकिन अब नाले के तटीकरण के कारण बरसात के दौरान बाढ़ जैसी दिक्कतों से परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नाले के तटीकरण के कारण 158 हेक्टेयर भूमि संरक्षित होगी। बाढ़ निकासी तटबांध की कुल लंबाई 8460 मीटर होगी। इस कार्य से 102 घरों को भी लाभ होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली प्रदेश में विकास का मॉडल बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में हाल ही में 32 करोड़ का टेंडर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या से निपटने के लिए 15 और ट्यूबवैल लगाए जाएंगे और दर्जनों टैंको का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरोली विस के विभिन्न स्थानों पर बनने वाले टैकों का निर्माण सितंबर माह से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि हरोली हल्के में डेढ़ साल के भीतर पेयजल और सिंचाई जल को लेकर कोई कमी नहीं होगी। क्षेत्र में भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए लगभग 70 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। क्षेत्र में मौजूद 122 तालाबों पर इसके तहत व्यय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूर्ण करने की योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से पानी को संरक्षित करने की अपील की ताकि आगे जाकर हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या न हों।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पथ परिवहन निगम बीओडी के सदस्य रणजीत राणा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने 40 साल पुरानी मांग को पूरा कर स्थानीय लोगों को लाभान्वित किया है। उन्होंने विभिन्न स्थानीय मांगों से भी उपमुख्यमंत्री को अवगत करवाया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं आरटीए के सदस्य अशोक ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव प्रमोद कुमार, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टु, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।