केवल ने कल्याड़ा में किया ओबीसी भवन का लोकार्पण, खेल मैदान स्टेज की रखी आधारशिला
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये व्यय किये जायेगें। विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु 17 लाख की धनराशि खर्च की गई है तथा 6 लाख और व्यय किये जायेगें। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि विभिन्न पंचायतों के रुके हुए विकास कार्यों को पारदर्शी तरीके से निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में करोड़ों का जो बजट अभी खर्च नहीं हुआ है उसके लिए कार्ययोजना तैयार करें। सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए आबंटित की हुई धनराशि का प्रयोग पूरी पारदर्शिता के साथ आमजन के लिए होना चाहिए।
बच्चों के लिए अपने खर्चे से बनाएंगे लाईब्रेरी
इससे पूर्व केवल सिंह पठानिया ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्याड़ा के वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में बच्चों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी उनकी भागेदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है तथा सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठा रही है। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
उन्होंने घोषणा की कि वह अपनी ओर से कल्याड़ा में बच्चों के लिए एक लाईब्रेरी स्थापित करेंगें ताकि यहाँ की तीन-चार पंचायतों के बच्चे घर द्वार पर ही अपनी पढ़ाई के साथ साथ अन्य तैयारी कर सकें। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने छठी कक्षा के दिव्यांग बच्चे प्रिंस को अपनी ओर से 1200 नगद तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें भेंट की गई वस्तुओं को भी प्रिंस को दे दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह इस बच्चे के इलाज का सारा खर्च खुद वहन करेंगें। गौरतलब है कि इस बच्चे का पीजीआई चंडीगढ़ में ईलाज चल रहा है।
सुख आश्रय योजना हेतु दिए 31 हजार
स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ने उपमुख्य सचेतक को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना हेतु 31 हजार का चौक भेंट कर अपना योगदान दिया।
यह रहे उपस्थित
उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय समयाल, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, पूर्व प्रधानाचार्य कुलभूषण, सरिता सैनी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता बलवीर चौधरी, उप प्रधान नागनपट्ट सुशील, पूर्व प्रधान रेखा देवी, देस राज, स्कूल स्टाफ, बच्चे एवं उनके अभिवावक तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।