बेटी पढाओ, बेटी बचाओ छात्रवृत्ति  योजना में ए. वी. एन. विद्यालय की 11 मेधावी बेटियां हुई  चयनित ...

बेटी पढाओ, बेटी बचाओ छात्रवृत्ति  योजना में ए. वी. एन. विद्यालय की 11 मेधावी बेटियां हुई  चयनित ...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 जुलाई : 


हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र में प्रारम्भ की गई की "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ " छात्रवृत्ति योजना में स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल की 11 मेधावी बेटियों का चयन हुआ है ज़िन्हें प्रदेश सरकार पच्चीस पच्चीस हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। 


ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के संस्थापक, प्रधानाचार्य शिक्षाविद के के चन्दोला के अनुसार प्रदेश सरकार के जिला सिरमौर नाहन  में स्थित उप शिक्षा निदेशक उच्चत्तर  शिक्षा कार्यालय द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार बेटी पढाओ बेटी बचाओ छात्रवृत्ति योजना के तहत  दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में जिला सिरमौर को दी जाने वाली कुल  छात्रवृत्तियों में से 11 छात्रवृत्तियां  ए. वी. एन. सीनियर सैकैंडरी स्कूल को मिली हैं। 


प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने इन छात्रवृत्तियों का आधार पिछले शिक्षा सत्र में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा अर्जित किये गये उत्कृष्ट अंकों को माना है। 


के के चन्दोला के अनुसार उनके विद्यालय की जिन 11 मेधावी छात्राओं को यह प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति मिली है उनमें दसवीं कक्षा से अदिति राणा ,मन्नत  सभरवाल, स्निग्धा यादव ,सिमरन , तोशिका शर्मा ,आरोही , इशिका ठाकुर ,अनन्या तोमर, स्नेहा ठाकुर और जमा दो से सूर्यांशी शर्मा और नन्दिनी सैनी शामिल हैं।  
विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार उपरोक्त छात्राओं में से अदिति राणा और मन्नत सभरवाल पिछले शिक्षा सत्र में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की मैरिट सूची टॉप टेन में भी सम्मानजनक स्थान बना चुकी हैँ। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी होनहार छात्राओं उनके अभिभावकों ,अध्यापकों को इस सफलता के लिए अपनी शुभकामनायें दी है ,