उप परियोजना माकड़ी में ओरियंटेशन एंड नीड एसेसमेंट शिविर का आयोजन

उप परियोजना माकड़ी में ओरियंटेशन एंड नीड एसेसमेंट शिविर का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 26 सितम्बर : 
हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जाइका ओडीए के दूसरे चरण के तहत खंड परियोजना प्रबंधन इकाई बिलासपुर के गांव माकड़ी में बुधवार को ओरियंटेशन एंड नीड एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उप योजना माकड़ी के लगभग 35 किसानों ने भाग लिया।  जाइका परियोजना के कृषि विशेषज्ञ पूजा शर्मा व कृषि प्रसार अधिकारी अंजलि नायक द्वारा उपरियोजना माकड़ी में होने वाले कार्य सूक्ष्म सिंचाई योजना, वॉटर टैंक सोलर फेंसिंग, फसल विविधीकरण के बारे में उपस्थित किसानों को जानकारी दी गई।

कृषि विशेषज्ञ पूजा शर्मा ने उपस्थित किसानों को बताया कि परियोजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिससे लगभग 29.23 हेक्टर भूमि सिंचित होगी तथा इसकी टेस्टिंग जल्द ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को मौसम के अनुसार अलग-अलग सब्जियों के प्रदर्शन दिए जाएंगे वह उनकी मार्केटिंग का माध्यम भी किसानों को बताया जाएगा जिस किसान उगाई जाने वाली सब्जियों से अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। शिविर में माकड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान कमल देव, केवीए के प्रधान नवीन कुमार व अन्य किसान उपस्थित रहे।