एसएफआई के छात्रों के निष्कासन बहाल करने के फैसले को निरस्त किया जाए : एनएसयूआई
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला--26 दिसंबर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक से पूर्व छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर सदस्यों को मांगपत्र सौंपे। परिसर अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि छात्र संगठन एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग रखी है। साथ ही एनएसयूआई ने विवि में छात्र के साथ मारपीट करने वाले एसएफआइ कार्यकर्ताओं को पुनः निष्कासित करने की मांग भी सख्ती से उठाई।
एनएसयूआई महासचिव परवीन मिन्हास व परिसर अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई का हमेशा से ही छात्र राजनीति के नाम पर शिक्षण संस्थानों में हिंसा फैलाने का काम करते आए है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों में हिंसा व दंगो को बढ़ावा देने वाले गुंडातत्व छात्रों को निष्कासित करने का फैसला एकदम सही है।
ये कदम शिक्षण संस्थानों में अनुशासन व शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। छात्र संगठन एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा आरोपी छात्रों के निष्कासन बहाल करने के खिलाफ है और उक्त छात्रों को पुनः निष्कासित करने की लगातार मांग कर रही है।