एक्सीडेंटल हिंदू राहुल गांधी के हिंदू विरोधी सिपहसलार हैं सुक्खू: अनुराग सिंह ठाकुर

अक्स न्यूज लाइन, शिमला 01 मार्च :
शिमला : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा हिमाचल के मंदिरों से राज्य के बड़े मंदिरों पैसे माँगने को सनातन का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री को आलाकमान एक्सीडेंटल हिंदू राहुल गांधी के हिंदू विरोधी सिपहसलार बताया है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस पार्टी और इसके सहयोगी दल सनातन विरोधी हैं। कांग्रेस के नेता अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं और सनातन विरोधी कार्य करते हैं, जबकि मोदी जी ने पूरी दुनिया में सनातन को आगे बढ़ाने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का सनातन विरोधी चेहरा सामने आ गया है। सुक्खू सरकार द्वारा राज्य के 36 मंदिरों को राज्य की योजनाओं के लिए धन देने का आदेश हिंदू आस्था व विश्वास पर गहरा आघात है।
क्या मंदिर के धन का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं को चलाने के लिए किया जाना चाहिए या इस इस्तेमाल सनातन धर्म के अनुयायियों के कल्याण के लिए होना चाहिए? खटाखट स्कीम चलाने वाले राहुल गांधी के करीबी सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू की सरकार के पास राज्य के कामकाज और विकास के लिए पैसे नहीं है? क्या हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब भगवान भरोसे है? चुनाव के समय राहुल गांधी की खटाखट योजना और मुफ्त की रेवड़ी से भले ही कांग्रेस चुनाव जीत गई हो, लेकिन इनके आर्थिक कुप्रबंधन से आज हिमाचल का ख़ज़ाना ख़ाली हो गया और प्रदेश पर 97 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का कर्ज चढ़ गया है। मुख्यमंत्री सुक्खू एक्सीडेंटल हिंदू राहुल गांधी के हिंदू विरोधी सिपहसलार हैं।
अनुराग सिंह ठाकुर के कहा “ज़्यादा पुरानी बात नहीं है जब हिमाचल में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को 95% हिंदुओं की हार के रूप में दिखाया था। यह हमारी गौरवशाली विरासत पर हमला था। सुक्खू सरकार के पास सैलरी और पेंशन तक देने के लिए पैसे नहीं है तो अब वो मंदिरों के ख़ज़ाने पर बुरी दृष्टि डाले बैठे हैं। हिंदू समाज यह कदापि स्वीकार नहीं करेगा। राज्य सरकार को अपना यह हिंदू विरोधी निर्णय वापस लेना चाहिए और साथ ही इस कुकृत्य के लिए कांग्रेस को हिंदू समाज से क्षमा याचना भी करनी चाहिए”