नाहन: एएसपी योगेश रोल्टा डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर व रमाकांत के तबादले रदद्..अधिसूचना जारी..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 नवंबर :
राज्य सरकार ने आज जिला सिरमौर के तीन आला पुलिस अधिकारियों के पूर्व में किये तबादला आदेश रदद् कर दिए।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत एएसपी योगेश रोल्टा, डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकूर व पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर के ताबदला आदेश वापस ले लिये।
गौर तलब है कि हाल ही में सरकार ने जब थोक में राज्य के पुलिस अधिकारियों के तबादले किये तो सिरमौर के इन तीनों पुलिस अफसरों के तबादले एक साथ कर दिये थे ।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने शॉर्ट स्टे को आधार बनाकर सरकार द्वारा किये गये ताबदले के खिलाफ हाई कोर्ट से स्टे आर्डर ले कर आये।
इधर जब इन तबादलों के बाद सरकार दबाव में आई और आखिर कार तबादला आदेश वापस लिये गये।



