पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं, यह स्वास्थ्य और जीवनशैली से भी जुड़ा है : उपायुक्त

राहुल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग में संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने संस्थान के विद्यार्थियों से स्वयं को स्वस्थ रखते हुए संतुलित आहार और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने रक्त की कमी (एनीमिया) से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि आयरन युक्त भोजन, हरी सब्जियों, गुड़, चना तथा नियमित स्वास्थ्य जांच से इस समस्या का प्रभावी समाधान किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान सही पोषण-देश रोशन थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिनमें भाषण, नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। भाषण प्रतियोगिता में कनिका, स्नेहा तथा शिल्पा क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहे, जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में नेहा शर्मा पहले, मोहित दूसरे तथा नैतिक तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रशिका चंदेल प्रथम, मनीश द्वितीय तथा हरि कृष्ण तृतीय स्थान पर रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को उपायुक्त ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।