उपायुक्त ने हाईटस के अधिकारियों के साथ पीजीआई सैटेलाईट सेंटर का किया निरीक्षण...... निर्माण कार्य में शीघ्र तेज़ी लाने के दिए निर्देश.....
अक्स न्यूज लाइन -- ऊना, 28 जुलाई - 2023
उपायुक्त राघव शर्मा ने शुक्रवार को ऊना के मलाहत में हाईटस कम्पनी के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाईट सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राघव शर्मा ने हाईटस कम्पनी के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने निर्माण कम्पनी हाईटस के अधिकारियों को पीजीआई सैटेलाईट सेंटर के ओपीडी ब्लॉक को जून, 2024 से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए और कन्स्ट्रक्शन कम्पनी को समयबद्ध तरीक़े से कार्य पूरा करने के लिए साइट पर लेबर और मशीनरी बढ़ाने के निर्देश दिए। हाईटस के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण के लिए सभी स्वीकृतियाँ प्राप्त हो चुकी हैं और जून 2025 से पूर्व सैटलाईट सेंटर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा ।
उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मेन रोड़ से पीजीआई सैटेलाईट सेंटर तक अप्रोच रोड़ का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईटस के अधिकारियों को पीजीआई सैटेलाईट सेंटर में बनने वाले सीवरेज़ ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी), व जल भंडारण टैंक की ड्राईंग तथा लेवलिंग शीघ्र तैयार कर जल शक्ति विभाग को सौंपने के निर्देश दिए।
इस दौरान सैटलाईट सेंटर के समीप मरीज़ों के तीमारदारों के लिए रेड क्रॉस द्वारा प्रस्तावित सराय भवन की भूमि का भी निरीक्षण किया गया और उसके निर्माण के लिए औपचारिकताएँ पूर्ण करने का काम एसडीओ जिला परिषद को सौंपा गया।
इस मौके पर हाईटस के मुख्य अभियंता अनिल गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक सुरजीत कुमार, प्रोजैक्ट अभियंता आशीष कुमार, एसडीओ जिला परिषद राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।