जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में जल्द मिलेगी उपभोक्ताओं को यूपीआई की सुविधा......

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में जल्द मिलेगी उपभोक्ताओं को यूपीआई की सुविधा......

 अक्स न्यूज   लाइन ..शिमला  11 अगस्त   - 2023
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में जल्द ही यूपीआई सुविधा शुरू की जायेगी। बैंक इस वर्ष 20 अगस्त को 100 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।  यूपीआई सेवा शुरू करने के लिए चेयरमैन मुकेश शर्मा, प्रबंध निदेशक एलआर वर्मा, आईटी हेड भारत भूषण ने मुंबई में नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया इंडिया में यूपीआई टीम  के आधिकारयों से  मुलाकात की और जल्द से जल्द बैंक में यूपीआई सुविधा शुरू करने के लिए कहा।  इसके अलावा 2 दिन तक चली नाबार्ड  के मुंबई स्थित हेड ऑफिस में  कोर बैंकिंग सिस्टम को लेकर बैठकों में भाग लिया।
 इन बैठकों को नाबार्ड के उच्च अधिकारियों ने संबोधित किया और देश भर राज्य  सहकारी बबैंकों ने भाग लिया । इस बैठक में  इंफोसिस और विप्रो के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और भविष्य में कोर बैंकिंग सिस्टम को किस तरह से सुचारू रूप से चलाना है इस बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन दी।