47.60 लाख से निर्मित भवन का उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम राज्य बनाने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा और शिक्षा के स्तर में सुधार करना होगा। उपाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग को स्कूल की चारदीवारी व मुख्य द्वार का प्राक्कलन बना कर निदेशालय भेजने के निर्देश दिए ताकि इसके लिए धन का प्रावधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही धायली स्कूल का दर्जा उच्च करवाया गया था ताकि यहां के बच्चों को दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए न जाना पडे। उन्होंने कहा कि ददाहू से तिरमली सड़क का टेंडर लगा दिया गया है तथा दो करोड़ रुपये की लागत इस सड़क का सुधारीकरण का कार्य शीघ्र ही आरंभ करवा दिया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।





