अक्स न्यूज लाइन शिमला 4 नवंबर :
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार द्वारा दूसरे प्रदेशों में जाकर गारंटी का झूठा प्रचार कर रही है और हिमाचल प्रदेश में ठेकेदारों के पैसे नहीं दे पा रही है। प्रदेश के ठेकेदार आज भी 1000 करोड़ से ऊपर के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि करीब एक करोड़ की राशि का भुगतान न होने पर ठेकेदार ने सुंदरनगर में बनाए विश्राम गृह पर ताला लगा दिया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रेस्ट हाउस को करीब 3.73 करोड़ रुपये से बनाया गया है। यह भवन पूरी तरह से बनकर तैयार है। बस फर्नीचर ही रखना बाकी है। यह भवन एक साल से पैसे की कमी के चलते हैंडओवर नहीं हो पा रहा है। यह भवन अब पूरी तरह से बन चुका है। फर्नीचर के लिए लोक निर्माण विभाग ने 50 लाख रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है। दूसरी तरफ ठेकेदार को भुगतान न होने से यह भवन अब तक लोक निर्माण विभाग के कब्जे में नहीं है। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में कई उदाहरण है जहां ठेकेदारों को उचित समय पर पैसे नहीं दिए जा रहे इसलिए विकास कार्य पूरे प्रदेश में लगातार ठप हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा केवल मात्र झूठ बोला जा रहा है जो कि सार्वजनिक रूप से सिद्ध हो गया है कि मुख्यमंत्री और उनकी मित्र मंडली केवल मात्र झूठ बोलती है।
उन्होंने कहा कि गारंटी से ज्यादा प्रदेश सरकार को हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती हालातो की ओर नजर घुमानी चाहिए। हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब होती दिखाई दे रही है, कर्मचारियों की गारंटी तो दूर कर्मचारियों से किए गए वादे भी हिमाचल प्रदेश में पूरे नहीं हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के 15 लाख युवा आज भी नौकरियों के इंतजार में है जहां कांग्रेस की सरकार ने पहली कैबिनेट में एक लाख और सरकार के समय 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। हिमाचल प्रदेश की 28 लाख बहाने आज भी 1500 प्रति महीने के इंतजार में बैठी है और मुख्यमंत्री 2.70 लाख बहनों को 1500 देने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी बताए की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा की गई कौन सी गारंटी पूरी हुई है, केवल मात्र दूसरे प्रदेशों में झूठ बोलकर आप झूठ को सच में बदल नहीं सकते।