रा0 व0 मा0 पा0 हल्ला को मिलेगा उत्कृष्ट विद्यालय का दर्ज़ा
अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 मार्च :
शहीद कल्याण सिंह स्मारक रा0 व0 मा0 पा0 हल्ला यद्यपि दुर्गम तथा अति पिछड़े क्षेत्र के अंतर्गत आता है तथापि इस विद्यालय ने उत्कृष्ट विद्यार्थी देकर प्रदेश में अपना एक अलग मुकाम बनाया है I तमाम अभावो के बावजूद इस विद्यालय से लगातार “मोती” समाज को मिल रहे है I खुशी इस बात की है कि उत्कृष्ट विद्यार्थी देने वाला ये विद्यालय भी “उत्कृष्ट विद्यालय” बनेगा I हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इसे SCHOOL OF EXCELLENCE उत्कृष्ट विद्यालय का दर्ज़ा मिलेगा I 1960-70 के दशक का ये माध्यमिक विद्यालय 1990 के दशक मे उच्च विद्यालय तथा वर्ष 1999 मे रा 0 व0 मा0 पा0 तक स्तरोंन्नत हुआ I कारगिल युद्ध 1999 मे शहीद हुए कल्याण सिंह इसी विद्यालय के छात्र रहे ,तथा उनकी ही याद मे ये विद्यालय स्तरोंन्नत होकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बना I विज्ञानं सकाय तथा अन्य कई सुविधाओं के आभाव एवम अधिकांश समय अध्यापकों के रित्क पदों के वावजूद इस विद्यालय ने समाज तथा सरकार की भावनाओं पर खरा उतरते हुए समाज को हर क्षेत्र मे अनमोल मोती दिए I
विद्यालय के प्रधानाचार्य के कक्ष में लगी “अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती “ सम्मान पट्टिका सब कुछ स्वयं बयाँ करती है I गिरिपार क्षेत्र के पहले IAS एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के वर्तमान सचिव श्री यशपाल शर्मा इसी विद्यालय के विद्यार्थी रहे है I वर्तमान मे अतिरिक्त निर्देशक प्राम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश एवम तेजतरार युवा HAS अधिकारी बी. आर.शर्मा, HAS केवल शर्मा हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र में (HPS) पुलिस अधिकारी का ख़िताब अपने नाम करने वाले अनिल शर्मा, संतोष शर्मा ASSISTANT SUPTT. OF POLICE (ASP) , सहायक आयुक्त गोपाल शर्मा (HAS) भारतीय सेना में सेवारत कर्नल जगत चौहान, दर्जन भर असिस्टेंट प्राध्यापक,प्रधानाचार्य,नायब तहसीलदार,तहसील कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता,आबकारी एवं कराधान निरीक्षक,राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रतिष्ठित अध्यापकों सहित विभिन्न राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र मे प्रतिष्ठित प्रतिभा को निखार कर अपना अमूल्य योगदान दिया है I
विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्ज़ा मिलने से क्षेत्र मे खुशी का मौहाल है Iवर्तमान मे विद्यालय के प्रधानाचार्य भी इस विद्यालय के छात्र रहे है जो कि विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है I रा0 व0 मा0 पा0 हल्ला की विद्यालय प्रबंधन समीति के अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदत शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची मे हमारे विद्यालय का नाम जुड़ने से SMC तथा विद्यालय परिवार का हौंसला बढ़ा है, तथा अब सुविधायों के जुड़ने से ये विद्यालय और अग्रसर होगा तथा शिक्षा क्षेत्र मे नये कीर्तिमान गड़ेगाI उन्होंने सरकार से मांग की कि विद्यालय मे विज्ञान संकाय की कक्षाए शुरू की जाए ताकि कक्षाओं मे उत्कृष्ट पर्दर्शन करने वाले विद्यार्थियों का पलायन रोका जा सके I क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने सरकार के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रंशसा की तथा इस हेतु सरकार का आभार जताया I