सामान्य पर्यवेक्षक ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण, ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग का भी लिया जायजा

सामान्य पर्यवेक्षक ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण, ईवीएम-वीवीपैट  की कमीशनिंग का भी लिया जायजा
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 24 मई : 
 
चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी  श्याम लाल पूनिया ने ऊना जिले में लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा उप उपचुनावों की मतगणना के लिए राजकीय महाविद्यालय ऊना में बनाए मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने शुक्रवार को  अपने दौर में मतगणना केंद्रों में समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें, डिग्री कॉलेज ऊना में लोकसभा की ईवीएम मतगणना के लिए विधानसभा वार 5 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त गगरेट और कुटलैहड़ के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अलग से 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

इस दौरान उन्होंने ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की बीईएल इंजीनियरों द्वारा की जा रही कमीशनिंग का भी जायजा लिया व ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। 
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) ऊना विश्वमोहन देव चौहान, तहसीलदार (निर्वाचन) ऊना सुमन कपूर उपस्थित रहे।