पोर्टमोर स्कूल में रिहर्सल का आयोजन, 520 मतदान कर्मियों ने लिया हिस्सा
अक्स न्यूज लाइन शिमला 27 अप्रैल :
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर में आज आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रिहर्सल का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता ने की।
रिहर्सल का आयोजन दो सत्र में किया गया। पहले सत्र में 255 और दूसरे सत्र में 265 मतदान कर्मचारियों ने भाग लिया।
उपमण्डलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए और पूरी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी।
इस दौरान सभी सेक्टर अधिकारी, महिला संचालित पोलिंग स्टेशन की महिला कर्मचारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।